Completed
April 27, 2025 - April 27, 2025
Farewell (MB Portey Sir)
JNV KORBA
हमारे आदरणीय श्री पोर्ते सर एवं नवोदय के सम्माननीय स्टाफ के विदाई समारोह सह पूर्व छात्र एवं शिक्षक मिलन समारोह का कार्यक्रम सफल रहा हैं ।
सभी शिक्षकों में , बच्चों में एवं भूतपूर्व छात्रों में इस आयोजन को लेकर उत्साह रहा । आपकी गरिमामय उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया हैं ।
हमारे पुराने शिक्षकों में श्री एस के अनंत सर , श्री मानसिंग सर , श्री बेडेकर सर , श्रीमती श्रुति बेडेकर मैडम उपस्थित रहे तथा कारवां के तरफ से लगभग 50+ छात्रों ने हिस्सा लिया ।
यह आयोजन शिक्षकों के सम्मान के साथ साथ नवोदयन होने के अभिमान को भी सेलिब्रेट करने का अवसर लेकर आया ।
आगे भी हम ( KARWAN ) विभिन्न छोटे बड़े अवसरों पर नवोदय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे ...
आपसे निरंतर संपर्क में रहेंगे ...
जो हमसे बिछुड़ चुके हैं उन्हें दुबारा मिलाएंगे ...
छोटे भाई बहनों का मार्गदर्शन करेंगे ...
अपने साथियों की मुसीबत में मदद करेंगे ...
हम नवोदय को एक प्रेरणा बनाएंगे ...
नवोदय के साथ भी
नवोदय के बाद भी
पुराने रिश्तों की मिठास भी
कड़वाहट का इलाज भी
कारवां तुम यूं ही साथ रहना
ताकि ना हो नवोदय से दूरी का अहसास कभी .......
TEAM KARWAN
₹0.00
seats available
Join